पटना : होली का त्योहार 14 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा, और इसे लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ राज्यभर में अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। पुलिस विभाग ने होली के अवसर पर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि होली के दौरान डीजे का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे पर अश्लील गानों का बजाना कानूनी अपराध है, और रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाना प्रतिबंधित होगा। इसके अलावा, रात के समय जोर-जोर से आवाज करने वाले उपकरणों के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है।
होली में ठुमका लगाना भारी पड़ गया JDU के बावले विधायक को.. कांग्रेस ने अश्लीलता फैलाने का किया केस
डीजीपी ने यह भी कहा कि शराब के सेवन के बाद अगर कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से भी बचने की सलाह दी गई। विनय कुमार ने कहा, “यदि सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट वायरल हो रही हो, तो बिना सत्यापित किए उसे शेयर करने से बचें। गलत जानकारी फैलाने वाले पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर न करें।”
होली के इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने बिहारवासियों से अपील की कि वे किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल न हों, जिससे उनके पड़ोसियों या दूसरे समुदायों के लोग परेशान हों। उन्होंने यह भी कहा कि रंगों का पर्व खुशी और उमंग के साथ मनाएं, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि शांति व्यवस्था बनी रहे। डीजीपी ने कहा, “तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई रेस ड्राइविंग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। हम इस दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे, और सीसीटीवी कैमरों के जरिए हुड़दंगियों पर निगरानी रखी जाएगी।”