अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘धड़कन’ साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। धर्मेश दर्शन के डायरेक्शन में बनी यह रोमांटिक-ड्रामा मूवी 25 सालों के बाद फिर से दस्तक देने जा रही है। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी भी लीड रोल में नजर आई थीं। अब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘धड़कन’ की री-रिलीज को लेकर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता भाजपा में शामिल
अक्षय कुमार ने इंस्टा स्टोरी पर ‘धड़कन’ फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्यार और भावनाओं की टाइमलेस कहानी ‘धड़कन’ 23 मई को बड़े पर्दे पर वापस आ रही है। अपने दिलों को एक बार फिर से उसकी धुन पर धड़कने दीजिए।’ अक्षय कुमार से पहले सुनील शेट्टी ने फिल्म को लकर अपने जज्बात बयां किए थे। उन्होंने फिल्म को प्यार और भावनाओं का जोड़ बताते हुए दर्शकों से एक बार फिर उसी एहसास को महसूस करने के लिए तैयार होने की बात कही थी।
इस दिन फिर से रिलीज होगी धड़कन
मल्टीस्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़कन’ 23 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में डिजिटल रूप से रीमास्टर्ड फॉर्मेट में बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ रिलीज किया जाएगा। धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी ‘धड़कन’ प्यार, दिल टूटने और जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर आधारित कहानी को पर्दे पर उतारती है।