[Team insider] जामताड़ा-धनबाद सीमा पर स्थित बरबेंदिया पुल के पास गुरुवार की देर शाम नौका डूबने से 25 लोगों के लापता होने की खबर है। हालांकि देर रात तक इस हादसे में डूबे किसी भी व्यक्ति का शव बरामद नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस हादसे में डूबने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। नौका पर ज्यादातर जामताड़ा जिले के रहने वाले लोग सवार थे। जो कि धनबाद के मजदूरी कर व अन्य जरूरी काम के बाद निरसा घाट पर इस नौका पर सवार हुए। इनमें से ज्यादातर लोगों के जामताड़ा के वीरगांव और श्यामपुर के होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस प्रशासन चला रही है राहत और बचाव अभियान
पुलिस-प्रशासन राहत एवं बचाव अभियान चला रही है। डूबने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बराकर नदी घाट पर लोगों की भीड़ लगी है। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक दीपक सिन्हा और एसडीएम संजय पांडेय बचाव कार्य की देखरेख कर रहे हैं।
तेज हवा की चपेट में नाव आकर पलट गई
नाव पलटने के लिए आंधी-पानी को कारण बताया जा रहा है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे तेज हवा और गरज के साथ बारिश शुरू हुई। जब तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई तो नाव बीच नदी में थी। तेज हवा की चपेट में नाव आकर पलट गई।