[Team insider] धनबाद से अवैध कोयला लादकर बोकारो के रास्ते बंगाल जा रहे 4 गाड़ियों को 71 टन अवैध कोयला के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई चास अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी और चास मुफस्सिल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। इस मामले में चास मुफस्सिल थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार 5 लोगों को जेल भेजा जा रहा है।
बोकारो के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था कोयला
चास अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना मिली कि अवैध कोयला की तस्करी कर बोकारो के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा है। इसी दौरान चास मुफस्सिल पुलिस और जिला खनन पदाधिकारी गोपालदास ने संयुक्त रूप से गाड़ियों को रोका। इस दौरान दो ट्रक, एक पिकअप वैन और एक ओमिनी कार को जप्त किया गया। जिसमें अवैध कोयला लदा मिला। इन गाड़ियों में सवार पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया।
तीन ओवरलोड ट्रकों में स्टोन भी चिप्स जप्त
इस दौरान तीन ओवरलोड ट्रकों को भी स्टोन चिप्स सहित अन्य सामानों के साथ जप्त किया गया। जिसके कागजातों की जांच करने की बात जिला खनन पदाधिकारी ने कही है। इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी गोपालदास ने देते हुए बताया कि जो कोयला जप्त किया गया है वह अवैध है।