[Team insider] धनबाद में 24 मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए धनबाद जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न हो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कदाचार मुक्त परीक्षाएं संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। डीईओ प्रबला खेस ने बताया कि तकरीबन 58000 छात्र-छात्राएं इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों को प्राप्त होगा प्रश्नपत्र
कोरोना काल को देखते हुए एक बेंच पर महज दो परीक्षाथियों को बैठाया जाएगा। बुधवार को जिले के पांच प्रखंडों के लिए प्रश्नपत्र भेजा जाएगा। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों के निकट के बैंकों में रखा जाएगा। प्रत्येक दिन परीक्षा वाले विषय से संबंधित प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों को प्राप्त होगा। मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में जिला प्रशासन की ओर से पुलिस पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, उड़नदस्ता टीम, केंद्राधीक्षकों समेत अन्य के साथ बैठक हुई।
मुख्य विषयों की परीक्षा अप्रैल से होगी शुरू
सभी परीक्षा केंद्रों में स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। 24 मार्च को पहले दिन वोकेशनल विषयों समेत अन्य विषयों की परीक्षा होगी। मुख्य विषयों की परीक्षा अप्रैल से शुरू होगी। बैठक मेंएसएसपी संजीव कुमार, डीईओ प्रबला खेस, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, एएसपी मनोज स्वार्गियारी, डीआरडीए मुमताज अली, डीएसई इंद्रभूषण सिंह समेत अन्य ने आवश्यक निर्देश दिया।