[Team insider] कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। लागातार जिले के अलग अलग थाने से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात चोरों ने जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा में ने शटर के ताला तोड़कर केनरा बैंक में चोरी का प्रयास किया है। हालांकि चोर पूरी तरह से अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। हलांकि पहचान छुपाने के मकसद से सीसीटीवी से छेड़छाड़ की है।
सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है
वहीं घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैंक मैनेजर से पूरी घटना की जानकारी ली, कुछ ही देर बाद घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी आर रामकुमार भी घटनास्थल पर पहुंच और बैंक के अंदर जांच पड़ताल की। पुलिस के द्वारा फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि चोरों का कुछ सुराग हाथ लग सके।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
फिलहाल बैंक के अंदर सिटी एसपी और पुलिस की टीम मैनेजर के साथ जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस पूरे मामले में सीटी एसपी आर रामकुमार और बैंक पदाधिकारी ने जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कही है। जबकि ग्रामीणों में घटना के बाद आक्रोश देखा जा रहा है।