[Team insider] धनबाद कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं। ताजा घटनाक्रम में अपराधियों ने सोमवार की शाम तकरीबन 6 बजे बरवाअड्डा बाजार समिति के एक व्यवसाई के कर्मचारी से ₹70हाजर से भरा थैला छीन कर भागने में कामयाब रहे। हालांकि घटनास्थल से महज कुछ मीटर की दूरी पर उसी कैम्पस में बरवाअड्डा थाना है, बावजूद अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है।
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज
फिलहाल घटनास्थल पर थानेदार सुमन कुमार और इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद पहुंचे हुए हैं और मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं। व्यवसायियों के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं लेकिन अब तक किसी भी सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का स्पष्ट चेहरा नजर नहीं आया है।
कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचती दिखी पुलिस
बाजार समिति में व्यापार करने वाले व्यवसायियों ने घटना के बाद दुख जताते हुए कहा है कि बार-बार व्यवसायी भाइयों के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही है। इससे पूर्व भी कई आपराधिक वारदात बाजार समिति में हो चुकी है। व्यवसायी भाइयों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचती दिखी।