[Team Insider] सूबे में लगातार अपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही है। जहां मानो अपराधियों को पुलिस का खौफ ही नहीं रहा । लगातार आये दिन गोलीबारी की घटना देखने को मिल रही है । अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है।
शराबी युवक ने शख्स पर चलाई गोली
वही ताजा मामला कोयलांचल धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र की है ।जहां एक शख्स अपनी गाय ढूंढ रहा था। और इस क्रम में एक शराबी युवक द्वारा उस पर गोली चला दी गई। हालांकि वह आदमी को गोली नहीं लगी। वही जिस शख्स पर गोली चलाई गई थी। उस शख्स ने बताया कि 3 राउंड गोली चलाई गई थी।
शख्स को कहा चोर
वही जिस युवक ने गोली चलाई थी उसने शख्स को चोर बताया । और इसी में दोनों में कहासुनी हुई । और गोली चला दी। इस घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और हथियार सहित उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। और पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया । वही इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।