[Team insider] भाजपा विधायक दल के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने धनबाद दौरे के दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए भाषा विवाद एवं स्थानीय नीति पर हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
26 महीने में सरकार ने कोई स्थानीय नीति तय नहीं की
बाबूलाल ने कहा कि 26 महीने में सरकार ने कोई स्थानीय नीति तय नहीं की। किस आधार पर किसी भाषा को स्थापित किया और किस आधार पर उसे रद्द किया यह भी जनता को बताने का काम नहीं किया। सदन में भी भाजपा के विधायकों ने इस बात को पूछा लेकिन इस पर सरकार बगले झांकने लगी।
भाजपा की सरकार आएगी तब हम स्थानीय नीति लागू कर देंगे
ये सरकार भाषा के नाम पर झारखंडियों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। ना तो इनके पास स्थानीय नीति की कोई परिभाषा है और ना ही भाषा को रद्द अथवा स्थापित करने के लिए कोई प्लान है सिर्फ यही कहते हैं कि हम अध्ययन कर रहे हैं अध्ययन करते हुए इनका समय बीत जाएगा और जब भाजपा की सरकार आएगी तब हम स्थानीय नीति लागू कर देंगे।