[Team Insider] धनबाद के टुंडी थानांतर्गत टुंडी-गोविन्दपुर लौधारिया के पास मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना घटी। बता दे इस हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गयें । वही एक घायल बीपीन सिंह का ईलाज SNMMCH में चल रहा है जबकि दो घायलों को बोकारो रेफर कर दिया गया है।
एक व्यक्ति की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार और ट्रक के बीच आपसी टक्कर लगने से भीषण दुर्घटना घटी । वही स्विफ्ट कार तारापीठ से लौट कर गिरिडीह की ओर जा रही थी। इसी बीच कार की लौधारिया के पास टुंडी की ओर से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। जिसमे स्विफ्ट कार के चालक प्रवीण की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य तीन को ग्रामीणों और टुंडी पुलिस की मदद से उपचार हेतु SNMMCH धनबाद भेज दिया गया।
कार के मलबे को काट कर शव को निकाला गया बाहर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कार चालक का शव उक्त कार में ही फंस गया। जिसे टुंडी पुलिस ने गैस कटर की मदद से कार के मलबे को काट कर शव को बाहर निकाला। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए सड़क को भी जाम कर दिया था। जिसे बाद में पुलिस अधिकारियों और स्थानीय बुद्धिजीवियों की मदद से हटा दिया गया।