[Team insider] धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में अवैध रूप से चल रहे भ्रुण जांच केन्द्र का उदभेद्न शनिवार को पिसी एंड पीएनडीटी की निगरानी टीम ने छापेमारी कर की। उक्त भ्रूण जांच केन्द्र से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, जैली और स्टेथोस्कोप जब्त किया गया है। जब्त सामग्री को टीम ने सील कर दिया है। बता दें कि कार्यपालक दंडाधिकारी बन्धु कच्छप, नोडल डॉ विकाश राणा, गोबिन्दपुर सीएससी प्रभारी डॉ एच रहमान समेत बरवाअड्डा थाना की पुलिस की मौजुदगी में ताला तोड़ कर कार्रवाई की गई।
जांच कराने गई दो महिला मरीज भाग खड़ी हुई
इस संबंध में नोडल डाक्टर विकास राणा ने बताया कि सिविल सर्जन धनबाद को सूचना मिली थी कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के एक मकान में अवैध रूप से भ्रुण जांच हो रहा है। सूचना पर पिसी एंड पीएनडीटी धनबाद निगरानी टीम छापेमारी के लिए पहूंचने से पूर्व ही जांच केन्द्र के संचालक ताला लगा कर और जांच कराने गई दो महिला मरीज भाग खड़ी हुई।
अल्ट्रासाउंड मशिन, जेली और स्टेथोस्कोप बरामद
इसके बाद मजिस्ट्रेट कार्यपालक दंडाधिकारी बन्धु कच्छप एवं बरवाअड्डा थाना के मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़कर देखा तो कमरे में एक बेड, अल्ट्रासाउंड मशिन, जेली और स्टेथोस्कोप पाया। डॉक्टर राणा ने बताया कि जिले में यह अभियान जारी रहेगी।