[Team Insider] वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरीएंट ओमीक्रोन की आहट के बीच धनबाद कोयलांचल में जश्न मनाते हुए नए साल का स्वागत तो जरूर किया गया।लेकिन नए साल की मस्ती में अश्लीलता ने सभी हदों को पार कर दिया।वंही कोरोना प्रोटोकॉल की भी जमकर धज्जियां उड़ी।
कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
दरअसल कोरोना संक्रमण का दायरा झारखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है।ऐसे में 161 एक्टिव केस धनबाद में है और लगातार मामले बढ़ रहे है। धनबाद के यूनियन क्लब,धनबाद क्लब जैसे बड़े क्लबों में तो कोई बड़ा आयोजन देखने को नहीं मिला।लेकिन शहर से दूर कई क्लबों और रिसोर्ट में बड़े आयोजन किये गए। जहां अश्लील डांस से भी परहेज नहीं किया गया। साथ ही कोविड-19 के गाईडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं गयी।
जांच करेगी जिला प्रशासन
धनबाद जिला प्रशासन ने सभी वैसे स्थान जहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है। वहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल पालन करने का निर्देश दिया था। धारा 144 लागू कर लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर नए साल को सेलिब्रेट करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन ऐसा लगा कि किसी ने गाईडलाइन को मानना सही नहीं समझा। इसको लेकर एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने जांच की बात कही है और लोगों से पिकनिक स्पोर्ट भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कोविड-19 गाईड लाइन का पालन करने का निर्देश जारी किया है।