[Team Insider] निरसा अवैध उत्खनन के बाद एक बार फिर अवैध उत्खनन के दौरान हादसा हुआ है।जिसमे तीन लोग चाल धंसने से उसमे दब गए। हालाँकि उन्हें निकला गया और अस्पताल भेजा गया है। इस बार चाल धंसने का यह हादसा बीसीसीएल के लोहपट्टी कोलियरी के बंद पड़े 4 नम्बर इंक्लाइन में हुआ है।वहां अवैध कोयले के उत्खनन के दौरान चाल धंस गयी और तीन लोग दब गयें।इस बार घटना के बाद वहां से लोग भागने के बजाए फंसे लोगों को बाहर निकाला और ईलाज के लिए बोकारो भेजा गया।
बोकारो अस्पताल रेफर
चाल धंसने की इस घटना के बाद स्थानीय लोगो ने बीसीसीएल की जेसीबी मशीन से मलवा हटाना शुरु किया। थोड़ा मलवा हटाने के बाद एक एक कर तीनो घायलो को मिट्टी हटाकर निकाला गया। उसके बाद ईलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले गये।सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और घटना की सूचना महुदा पुलिस को दी गयी । सभी को मिट्टी से निकालने के बाद पुलिस ने अवैध उत्खनन स्थल के मुहाने को बंद करवा दिया।
ईंट बनाने वाले करते है अवैध उत्खनन
स्थानीय लोगो ने बताया कि बंगला भट्ठा ईंट बनाने वाले लोग इस तरह के अवैध उत्खनन स्थल से कोयला निकाल कर ईंट पकाने का कार्य करते हैं। वहीं आसपास के लोग खाना बनाने के लिए भी अवैध उत्खनन कर कोयला ले जाते हैं।