[Team Insider] हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूपेश कुमार पांडे नामक युवक की हत्या कर दी गई थी । बता दे की दो गुटों के बीच झड़प हुयी थी। जिसमे रुपेश पाण्डेय की हत्या हो गई थी। इस मामले को लेकर राज्य भर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। और लोग रूपेश पांडे के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
वही इस घटना को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में युवा शामिल रहे । और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। वही इस प्रदर्शन को देखते हुए धनबाद पुलिस ने विधि वयवस्था पर कोई खतरा न पड़े इसको लेकर काफी संख्या में पुलिस तैनात किये गये । वही प्रदर्शनकारियों के वीडियोग्राफी भी कराई गयी। ताकि समय आने पर चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। मीडिया से बात करते हुए प्रदर्शनकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियोजन एवं सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना चाहिए। उसके हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए।