[Team insider] धनबाद जिले का गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से विख्यात वासेपुर मे नन्हे खान हत्याकांड से चर्चित हुए प्रिंस खान फिर एक बार धनबाद जिला पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। वासेपुर में नन्हे खान जमीन करोबारी की दिनदहाड़े हत्या करने वाला प्रिंस खान अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वही प्रिंस अपने अपराधिक गतिविधियों को अब भी अंजाम दे रहा है।
व्हाट्सएप कॉल के जरिये मांगी रंगदारी
इस बार व्यवसायी सह कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महासचिव इजराफिल उर्फ लाला को कॉल कर 2 लाख प्रति माह की रंगदारी का मांग की है। व्हाट्सएप कॉल के जरिये यह रंगदारी की मांग की गई है। वही रंगदारी नही देने पर परिवार के सदस्यों के साथ कांग्रेस नेता सह व्यव्सायी को जान मारने की धमकी दिया है। भुक्तभोगी मोहलीडीह पंचायत का नितवर्तमान पंचायत समिति सदस्य भी है। साथ ही आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी भी है।
5 लाख प्रति माह की रंगदारी देने की मांग
प्रिंस खान ने पहले हर महीने 2 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। उसके बाद पुलिस मीडिया में इस बात की जानकारी दिए जाने पर दुबारा कॉल कर 5 लाख प्रति माह की रंगदारी देने का मांग कर दी है। इस घटना के बाद से भुक्तभोगी तथा उसका पूरा परिवार डरे सहमे हुए है। भुक्तभोगी ने ईस्ट बसूरिया ओपी सहित जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर एक बार फिर चर्चा में
गैंग्स ऑफ वासेपुर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर मो. इजराफिल उर्फ लाला से प्रिंस खान ने हर महीने 2 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है। जब इजराफिल ने पैसे देने से मना किया तो प्रिंस खान ने धमकी देते हुए कहा की ‘देखना तुमको एके 47 से उड़ाएंगे, तुम्हारी बेटी की शादी के लिए रुके थे, अब नही छोड़ेंगे।’
अभी तक प्रिंस पुलिस की पकड़ से है बाहर
मो. इजराफिल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। आपको बता दें कि इससे पहले भी भुक्तभोगी को गैंगस्टर अमन सिंह द्वारा कई बार रंगदारी भरे कॉल किया गया था। पिछले साल शूटर अमन सिंह के गुर्गों ने भी इजराफिल से तीन बार रंगदारी की मांग कर चुके है। अमन सिंह के गुर्गों ने 10 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की थी।जिसके बाद प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था।
नया बाजार के रहने वाले व्यवसायी महताब आलम उर्फ नन्हें की हत्या हुई थी, जिसमे प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी ली थी। अभी तक प्रिंस पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं भुक्तभोगी मो. इसराफिल उर्फ लाला पुलिस से सुरक्षा की गुहार करते हुए प्रिंस खान को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई नही होने पर पंचायत के लोगो के साथ मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही है।