धनबाद जिला प्रशासन अगले 1 माह तक पोषण माह मनाएगी। इसके तहत आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे,किशोरियों एवं गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी एवं कुपोषण से कैसे बचें इसके लिए समुचित उपाय किए जाएंगे। यह जानकारी धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को पोषण रथ रवानगी के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।
कुपोषण से कैसे बचें इस पर जानकारी दी जाएगी
उपायुक्त ने बताया कि कुल 11 जागरूकता रथ जिले के अलग-अलग प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। लोगों को शिशु स्वास्थ्य महिला स्वास्थ्य प्री प्राइमरी एजुकेशन से संबंधित विषय में गहन जानकारी दी जाएगी। कुपोषण से कैसे बचें इस पर जानकारी दी जाएगी कि ट्राइबल फ़ूड कितने कारगर है। इस संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं अपने दैनिक जीवन में ट्रैवल फूड को कैसे आत्मसात कर सकते हैं। इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।




















