रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उन्हीं के होमग्राउंड चेपॉक में हराया। टीम को 2008 में आखिरी जीत मिली थी। तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम को जीत मिली थी। इस बीच RCB ने 8 मैच गंवाए और अब जाकर उन्होंने चेपॉक में होम टीम को हराया। RCB ने शुक्रवार को 196 रन बनाए, जवाब में CSK 146 रन ही बना सकी। बेंगलुरु ने 50 रन से मैच जीत लिया।
चुनाव से पहले अमित शाह का बिहार दौरा.. पटना में कोर कमिटी की मीटिंग, गोपालगंज में सभा
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला विकेट विकेटकीपर एमएस धोनी की बहुत तेज स्टंपिंग के चलते मिला। 5वें ओवर की आखिरी बॉल नूर अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। सॉल्ट कवर ड्राइव खेलने गए, लेकिन मिस कर गए। धोनी ने बॉल कलेक्ट की और सॉल्ट का पैर क्रीज में आने से पहले ही गिल्लियां उड़ा दीं। उन्होंने 0.16 सेकेंड में स्टंपिंग की। फिल सॉल्ट 32 रन बनाकर आउट हुए। धोनी ने मुंबई के खिलाफ टीम के पहले मैच में भी इसी तरह की तेज स्टंपिंग की थी। तब उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा था।
सुकमा-दंतेवाड़ा : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गए.. गोलीबारी अभी भी जारी
फिल साल्ट और विराट कोहली ने आरसीबी पारी की शुरुआत की थी। साल्ट तेज गति से रन बना रहे थे लेकिन 5वें ओवर की अंतिम गेंद पर एमएस धोनी ने अपनी विकेट कीपिंग से उनका काम तमाम कर दिया! नूर अहमद की गेंद पर साल्ट स्टंप आउट हुए। साल्ट ने 16 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाए।