Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। पहले सात दिनों के आंकड़े सामने आ चुके हैं और इन्हें देखकर साफ है कि फिल्म ने दर्शकों के बीच मजबूत पकड़ बनाई है। माउथ पब्लिसिटी का असर टिकट विंडो पर साफ दिख रहा है। हालांकि चर्चा इस बात की है कि क्या ‘धुरंधर’ 2025 की सबसे बड़ी हिट ‘छावा’ को चुनौती दे पाएगी या फिर इसका सफर रणवीर सिंह की करियर-बेस्ट परफॉर्मर तक ही सीमित रह जाएगा।
फिल्म का 7-दिन का इंडियन नेट कलेक्शन करीब 207.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 306.25 करोड़ रुपये के आसपास है। ये आंकड़े बताते हैं कि ‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते में मजबूत पकड़ तो बनाई है, पर अभी भी टॉप प्रतियोगियों से दूरी साफ नजर आती है। इसकी तुलना ‘छावा’ और ‘एनिमल’ से करने पर असली तस्वीर सामने आती है।
‘छावा’ 2025 की अब तक की सबसे प्रभावशाली फिल्म रही है। पहले ही हफ्ते में इसके कलेक्शन ने इंडियन नेट पर 219 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। वहीं लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह 600 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है और वर्ल्डवाइड कुल आंकड़ा 800 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। धुरंधर पहले हफ्ते में सिर्फ कुछ ही कदम पीछे है, लेकिन अंतर इतना बड़ा है कि लाइफटाइम कलेक्शन में इसे पछाड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण नजर आता है।
दूसरी तरफ 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ का प्रदर्शन तो पहले सप्ताह में ही धुरंधर और छावा दोनों से काफी आगे था। एनिमल ने पहले सात दिनों में 337.58 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन किया था, जिसमें साउथ इंडिया से मिले शानदार रिस्पॉन्स ने इसकी कमाई को नई ऊंचाई दी। यही वजह है कि धुरंधर के लिए एनिमल के रिकॉर्ड के करीब पहुंचना ही मुश्किल दिखाई देता है, तो उसे पार करना लगभग असंभव जैसा लगता है।
फिलहाल धुरंधर के सामने दो बड़े सवाल खड़े हैं कि क्या यह छावा के ट्रेंड को पछाड़ पाएगी और क्या इसकी ग्रोथ एनिमल जैसी कई भाषाओं में पैन-इंडिया चर्चा छेड़ पाएगी? ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि धुरंधर को छावा के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ने के लिए दोगुनी तेजी से परफॉर्म करना होगा। वहीं एनिमल से इसकी दूरी पहले सात दिनों में ही 349 करोड़ रुपये की है। ऐसे में यह कहना आसान है कि एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ना इसकी पहुंच से दूर है।
फिर भी सकारात्मक पहलू ये है कि धुरंधर अपने लीड स्टार रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी हिट बनने की राह पर मजबूती से बढ़ रही है। फिल्म के कंटेंट, गानों और एक्शन सीक्वेंस को लेकर जो Buzz बना है, उससे आने वाले दिनों में भी अच्छी ग्रोथ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
आने वाले वीकेंड और छुट्टियों का फायदा धुरंधर को मिलेगा या नहीं, उसी पर तय होगा कि 2025 में यह छावा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी या फिर अपनी रफ्तार से कोई नया मुकाम हासिल करेगी।
















