भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए दिग्विजय की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा “दंगा-फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की” जबकि उनका आशय शायद यह था कि दंगा रोकने की कोशिश की गई थी। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने खुद कबूल किया है कि दंगों में कांग्रेस की भूमिका रही है।
BJP नेता बोले: “दंगों की बात खुद मान ली दिग्विजय ने”
मंत्री सारंग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सुनिए दिग्विजय सिंह का काबुलनामा – बाबरी मस्जिद शहीद होने पर दंगे हमने करवाए!” उन्होंने आगे कहा, “दिग्विजय सिंह का यह बयान न सिर्फ आपत्तिजनक है, बल्कि यह कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है। वे कह रहे हैं कि ‘बाबरी मस्जिद शहीद हुई’ यह शब्द चयन भी बेहद चिंताजनक है।”
कार्यक्रम में दिया विवादित बयान
दिग्विजय सिंह शाजापुर के चौबदार वाड़ी में मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि “जब बाबरी मस्जिद शहीद हुई, उस वक्त मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था। हमने हिंदू-मुस्लिम को जोड़ने की कोशिश की। लेकिन दंगा-फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की। बयान के इस हिस्से को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
सियासत गरम, कांग्रेस की सफाई का इंतज़ार
बीजेपी नेताओं ने इस बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा है और सवाल पूछा है कि क्या यह कांग्रेस की असल सोच है। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विवाद के बाद बयान की सफाई देने की संभावना जताई जा रही है।