बांग्लादेश में हिंदू समुदाय (Bangladesh Hindu Violence) के खिलाफ लगातार सामने आ रही हिंसक घटनाओं को लेकर देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे न सिर्फ अमानवीय करार दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय भी बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह पूरी दुनिया के सामने है और इसे किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। उनके मुताबिक, वहां मानवता के खिलाफ अपराध हो रहे हैं और इसी वजह से विभिन्न स्तरों पर विरोध की आवाज़ उठ रही है ताकि वहां की सरकार को इस गंभीर स्थिति का अहसास हो सके।
दिलीप जायसवाल ने बीसीसीआई से जुड़े हालिया विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। शाहरुख खान से जुड़े मामले में बांग्लादेशी खिलाड़ी को ड्रॉप किए जाने को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि खेल और राजनीति अलग हो सकते हैं, लेकिन जब किसी देश में मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा हो, तो उसका असर हर क्षेत्र में दिखना स्वाभाविक है। उनका मानना है कि इस तरह के कदम एक संदेश देने के लिए उठाए जाते हैं, ताकि संबंधित सरकारें संवेदनशील मुद्दों को हल्के में न लें।
महिलाओं के सम्मान से लेकर खेल में राजनीति की नफरत तक.. पप्पू यादव का भाजपा पर तीखा प्रहार
इसके साथ ही उत्तराखंड की एक मंत्री के पति द्वारा बिहार की महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर भी दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी को भी महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है। सिर्फ किसी मंत्री का पति होने से कोई व्यक्ति समाज के किसी वर्ग पर टिप्पणी करने का हकदार नहीं बन जाता। उन्होंने इस बयान का पूरी तरह से विरोध करते हुए कहा कि ऐसे विचार लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ हैं।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच भाजपा द्वारा तेजस्वी यादव के कथित रूप से लापता होने को लेकर किए गए पोस्ट पर दिलीप जायसवाल का अंदाज़ कुछ अलग नजर आया। उन्होंने इस पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में प्रतिक्रिया देते हुए मुस्कुराकर कहा कि “ठीक है, पता लगाते हैं।”






















