BPSC अभ्यर्थियों के ऊपर पटना में हुए लाठीचार्ज और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं। उनका काम आग में घी डालना नहीं है। विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को भड़काना नहीं है, विपक्ष का काम है कि सच्चाई के आईने में सरकार को सुझाव देना। नेता प्रतिपक्ष का काम है ये पता लगाना कि पूरे बिहार में कहीं हंगामा तो नहीं हो रहा है। लेकिन वह तो घी डालने का काम कर रहे हैं।
कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, क्या-क्या हुआ बैठक में, जानें
बता दें कि राजधानी पटना में बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आयोग कार्यालय के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद राजनीति तेज हो गयी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से इस मामले का समाधान निकालने का अनुरोध किया था। तब चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन होगा और आज शुक्रवार को आंदोलन हुआ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना के लिए नेता प्रतिपक्ष को जिम्मेवार ठहराया।
महागठबंधन की सरकार बनी तो बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन… तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि अभ्यर्थियों की जो मांग है उस पर गौर भी कर रही है। उनके साथ सहानुभूति भी रखती है। उन्होंने कहा कि जो भी करेगी सरकार करेगी। अभ्यर्थी को कोई दिक्कत है तो सरकार है। सरकार का काम है उनके हितों को सोचना और सरकार ऐसा ही करेगी। दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम है सुबह-सुबह तबला और ढोलक बजाना।
‘विपक्ष के पास कोई सेंस नहीं है…’ JDU नेताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ खोल दिया मोर्चा
दिलीप जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारा और आपका बेटा नेता प्रतिपक्ष के इतना पढ़ा होता तो उसको चपरासी की नौकरी नहीं मिलती। जो आदमी स्वयं अपने जीवन में मौका मिलने पर नहीं पढ़ा लिखा वह क्या करेगा। दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी को अगर उनके पिता का सहारा नहीं मिला होता तो आज राजनीति में नहीं होते। पिता के नाम के सहारे हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमलोगों ने तेजस्वी यादव का नाम ‘फेलस्वी’ रखा है।