बिहारवासियों के लिए एक बड़ी सौगात आने वाली है! अब पटना से चेन्नई जाने के लिए यात्रियों को बार-बार फ्लाइट बदलने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। 30 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान सेवा पटना और चेन्नई के बीच शुरू होने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की, जिससे बिहार और तमिलनाडु के बीच आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा।
सुबह की पहली उड़ान, कम समय में पहुंचे मंज़िल
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट संख्या IX-1634 हर दिन सुबह 6 बजे चेन्नई से उड़ान भरेगी और 8:50 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, IX-1635 फ्लाइट पटना से सुबह 9:20 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12:10 बजे चेन्नई पहुंचेगी। इससे यात्रियों का न केवल समय बचेगा बल्कि सफर भी सुगम और आरामदायक हो जाएगा।
पटना से चेन्नई के बीच पहले से कुछ एयरलाइंस की कनेक्टिंग उड़ानें उपलब्ध थीं, लेकिन सीधी फ्लाइट की सुविधा नहीं थी। नए रूट से समय और पैसे दोनों की बचत होगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन से जुड़े यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।