गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से पटना के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन द्वारा फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. हफ्ते में सातों दिन फ्लाइट का संचालन होगा। एक मई 2025 से गाजियाबाद से पटना के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। एक घंटा 45 मिनट में फ्लाइट गाजियाबाद से पटना पहुंचेगी। इतना ही समय पटना से गाजियाबाद का सफर तय करने में लगेगा। सुबह 11:55 पर फ्लाइट पटना से रवाना होगी जो दोपहर 1:40 पर हिंडौन एयरपोर्ट पहुंचेगी। दोपहर 2:40 पर हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट पटना के लिए रवाना होगी जो शाम 4:25 पर पटना पहुंचेगी।
कांग्रेस और राजद के लोग सिर्फ हल्ला कर सकते हैं.. जाति जनगणना को लेकर क्या बोले दोनों डिप्टी सीएम
एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर जाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं। गाजियाबाद से पटना के बीच सफर तय करने के लिए करीब 4600 का किराया चुकाना होगा। हालांकि फ्लाइट के टिकट के दाम समय के हिसाब से ऊपर नीचे भी हो सकते हैं। टिकट प्राइस के लिए आप एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस सेवा के शुरू होने से जहां एक तरफ लोगों का वक्त बचेगा तो वहीं दूसरी तरफ खर्च भी कम आएगा।
गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़ और मेरठ के लोगों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में तकरीबन हजार रुपए खर्च होते हैं। जबकि बुलंदशहर, हापुड़ और मेरठ से जाने में 2000 रुपये का खर्च आता है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पटना के फ्लाइट के टिकट के प्राइस की तुलना में गाजियाबाद से पटना के फ्लाइट के दाम भी कम है। अगर आप पहले से टिकट बुक करते हैं तो आपको और बचत हो सकती है।