बिहार में चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया है। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि BLO आए थे और हमारा सत्यापन करके गए। फिर भी मतदाता सूची में नाम नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर एक वीडियो भी दिखाया।
अब तेजस्वी यादव के इस दावे पर चुनाव आयोग, पटना जिला प्रशासन, भाजपा और जेडीयू ने निशाना साधा है. चुनाव आयोग ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि तेजस्वी यादव ने एक शरारतपूर्ण दावा किया है कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है। उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है। इसलिए, यह दावा कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं है, झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत है।

इधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अपना नाम मतदाता सूची से गायब होने का दावा किए जाने पर जिला प्रशासन, पटना ने स्थिति स्पष्ट की है। प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कुछ समाचार माध्यमों में यह खबर चल रही थी कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। इस पर जिला प्रशासन ने जांच की और स्पष्ट किया कि उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में मौजूद है।
जांच के अनुसार, तेजस्वी यादव का नाम अब मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर दर्ज है। पूर्व में उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 171, उसी विश्वविद्यालय परिसर में क्रम संख्या 481 पर था। प्रशासन ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं के मतदान केंद्रों में बदलाव सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है, और इसमें नाम हटाना या जोड़ना निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार होता है।
इस स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं गया है, बल्कि उनके मतदान केंद्र और क्रम संख्या में बदलाव हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण पर जदयू भाजपा के नेताओं ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव राजनीतिक फ्रॉड है। तो वहीं भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव से भगाना चाहते हैं इसलिए चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं।
तेजस्वी यादव का भी कट गया वोटर लिस्ट से नाम..! चुनाव आयोग पर भड़के, बोले- हम तो नागरिक ही नहीं
भाजपा नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी जी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं। अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है।
वहीं लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारती ने सवाल उठाया कि क्या तेजस्वी यादव जी के पास दो-दो वोटर ID कार्ड हैं? एक EPIC नंबर मीडिया में दिखा रहे हैं, जो फ़र्ज़ी निकला। चुनाव आयोग ने तुरंत स्पष्ट किया- उनका असली नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है, बूथ और क्रम संख्या सहित। लेकिन मुद्दा सिर्फ EPIC नंबर का नहीं है- ये उस सोच का उदाहरण है जहाँ सीमित शिक्षा, न विज़न, न विकास की कोई योजना। सत्ता चाहिए, तो एजेंडा कुछ भी चलेगा- अब ‘वोटर लिस्ट ड्रामा’ उसी का हिस्सा है!