पिपरासी प्रखंड के डुमरी मुड़ाडीह पंचायत के बिशुनपुरवा संस्कृत मध्य विद्यालय व मधुबनी प्रखंड के बैरा बाजार में जिला पदाधिकारी के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम दिनेश कुमार राय, एसडीएम बगहा डॉक्टर अनूपमा सिंह,एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, प्रमुख आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान डीएम ने जनसंवाद में लोगों के बीच कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को सीधे तौर पर जनता के समक्ष जानकारी तथा लाभ पहुंचाने की मुहिम चलाई जा रही है। पश्चिम चंपारण के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर सभी विभागों के अधिकारियों के द्वारा सरकारी लाभकारी योजनाओं को जनता के बीच बताना मुख्य संवाद है। डीएम ने बच्चों की शिक्षा पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि देश की उत्तम भविष्य बच्चों की बेहतर शिक्षा है।
हजारों लोगों के बीच डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों प्रबुद्धजनों समान्नित जनता से अपील किया कि कल की बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजें तथा अपनी सेवा तथा बच्चों की जिंदगी की बेहतरी में सहयोग करें। शिक्षा के बेहतरी के लिए बिहार सरकार ने गणित, अंग्रेजी, विज्ञान के शिक्षकों के लिए 1 लाख 75 हजार कुशल शिक्षकों की परीक्षा ली है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में एक मात्र बिहार ही एक ऐसा प्रदेश है। जो इतनी बड़ी शिक्षा के क्षेत्र में बहाली की प्रक्रिया कर रही है। वही किसानों को कृषि कार्य में उत्पन्न कठिनाइयों की सहूलियत के लिए विभाग के तरफ से अनुदान राशि के साथ साथ बीज मुहैया कराया जाता है।
खास तौर पर जनता दरबार में जमीनी विवाद अधिकतर लोग समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। इस पर पंचायत के सरपंच बुद्धिजीवी समाजिक लोगों से आग्रह है कि उक्त मामलों को जनता दरबार व कोर्ट कचहरी में जाने से रोकने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। यदि कोई भी सरकारी कर्मी किसी भी व्यक्ति के परेशानी का कारण बनते हैं तो उस कर्मी को दंडित किया जायेगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन में शांति समाज के लिये मूल मंत्र निहित है। महिलाओं के आरक्षण पर फोकस करते हुए मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह का महिलाओं के कुशल नेतृत्व में बेहतरीन कार्यों प्रसंशनीय है।
मत्स्य योजनाओं में किसानों को सम्बंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जन जातियों तथा अति पिछड़ा ,पिछड़ा वर्ग के लोगों को पोखर जीर्णोद्धार में 6 लाख रुपये निर्धारित है। जिसमें 70 प्रतिशत की छूट है। वही सामान्य वर्ग के लोगों को 50 प्रतिशत के साथ छूट दी जाती है। गंडक पार के लोगों के बेहतर आवागमन के लिये चौतरवा धनहा बांसी मुख्य मार्ग को पथ निर्माण विभाग के अधीन चलाया गया। वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा कहा गया कि सड़क की जर्जरता से उबरने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। बेरोजगारी के लिए मुख्यमंत्री उधमी योजना में युवकों के लिए10 लाख तक कि राशि दी जा रही है। जिसमें 50 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है। बेहतर विकास को लेकर गंडक पार के चारों प्रखंडों में एसडीएम, एसपी तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है इसके साथ ही जनसंवाद के तहत नवंबर माह की शुरुआत में मधुबनी के विभिन्न पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं दूर करने की भरपूर कोशिश होगी। इस दौरान पिपरासी बीडीओ कुमुद कुमार,सीओ ललित कुमार सिंह, बीईओ उमेश कुमार, मधुबनी बीडीओ राजेश भुषण,सीओ गौरव प्रकाश आदि उपस्थित रहें ।
