रांची: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को चौकीदार पद पर सीधी नियुक्ति के संबंध में जिला चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए उचित निर्णय लिया गया।
जिला में चौकीदार के पद पर सीधी नियुक्ति को लेकर प्राप्त आवेदनों, दावा-आपत्ति, परीक्षा आयोजन की, प्रवेश-पत्र निर्गत करने, परीक्षा केंद्र बनाए जाने आदि को लेकर समिति द्वारा निर्णय लिया गया। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी करें। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया।