RANCHI: रिम्स में डॉक्टरों और मरीजों के परिजनों बीच मारपीट कोई नई बात नहीं है। अब शनिवार को एक बार फिर से डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराने में जुटी है। बताते चलें कि मेडिसिन विभाग में डॉ अजीत डुंगडुंग के वार्ड में भर्ती एक मरीज और जूनियर डॉक्टरों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद हॉस्टल से भी डॉक्टरों ने आकर परिजनों के साथ मारपीट की।
भाजपा का निषाद समाज मिशन: बिहार चुनाव से पहले मछुआरा सम्मेलन के जरिए वोट बैंक मजबूत करने की तैयारी
बिहार की राजनीति में जातीय समीकरणों की अहमियत किसी से छिपी नहीं है। खासकर निषाद या मल्लाह समाज के करीब...