नालंदा: बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में डॉ. की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला मरीज के पेट में बैंडेज छोड़ दिया। जिससे महिला महीनों तक पेट दर्द से परेशान रही, कई जगह इलाज करवाया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद महिला को पटना के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने उसके पेट में बैंडेज होने की बात बताई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बेबी देवी के पेट से बैंडेज को तो निकाल दिया, लेकिन इसमे पांच लाख रुपए खर्च हो गए।
बिहार : PHED विभाग में टेंडर कैंसिल होने पर भड़के RJD नेता, बोले- यह बिहार की जनता के साथ धोखा है
बेबी देवी के पति रवींद्र पासवान अपनी शिकायत लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें भगा दिया गया। जिसके बाद रवींद्र डीएम के जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराई। महिला के पति की शिकायत पर नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। डीएम ने सिविल सर्जन डॉ. श्यामा राय और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को जांच का जिम्मा सौंपा है और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
जल जमाव से निपटने के लिए बनी क्विक रिस्पांस टीम…24 घंटे रहेगा एक्टिव
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि नालंदा के सकसोहरा थाना अंतर्गत अंदौली गांव निवासी रवींद्र पासवान की पत्नी बेबी देवी का पिछले साल नवंबर महीने में प्रसव पीड़ा होने के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन के बाद बेबी देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद से ही बेबी देवी के पेट में दर्द की शिकायत हो रही थी। कई जगह इलाज कराया लेकिन फायदा नहीं हुआ। इसके बाद पटना के एक बड़े अस्पताल में बेबी देवी को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पेट में बैंडेज होने की बात बताई।