भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हैं। हालाँकि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुटी ज्योति सिंह वह शुक्रवार को औरंगाबाद पहुंची। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अपनी स्थिति स्पष्ट की।
जब उनसे पूछा गया कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं, तो ज्योति सिंह ने कहा कि इस वक्त जो भी नेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं या दावेदारी कर रहे हैं, उनसे यह सवाल पूछिएगा तो वह इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाएंगे। अभी तक यह साफ नहीं है कि गठबंधन के दौर में किस पार्टी के खाते में कौन सी सीट जाने वाली है। इस हिसाब से मैं भी अभी केवल दावेदारी कर रही हूं, ऐसे में मैं अभी सीट कैसे क्लियर कर दूं।
ज्योति सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने पार्टियों से बातचीत की है, जो बहुत सकारात्मक रही है। हालांकि, उन्होंने मीडिया से यह जानकारी साझा करने से परहेज किया और कहा कि फिलहाल मैं यह बात मीडिया में नहीं लाना चाहती हूं। आगे जो भी स्थिति स्पष्ट होगी, मैं मीडिया वालों को जरूर बताऊंगी। साथ ही, ज्योति ने यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी पार्टी से टिकट नहीं मिलता है, तो वह निर्दलीय चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही हैं।
जब पवन सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया, तो ज्योति ने कहा कि उन्हें यह जानकारी वीडियो के जरिए मिली है और वह इस बारे में ज्यादा नहीं जानतीं। उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह चुनाव लड़ते हैं तो यह बहुत अच्छी बात होगी। वह 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर पवन सिंह विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो वह हमेशा की तरह उनके साथ खड़ी रहेंगी और उनके लिए प्रचार भी करेंगी।