अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय सऊदी अरब दौरे पर है। उन्होंने यहां एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए भातर-पाकिस्तान के बीच में सीजफायर कराने के लिए खुद को पीसमेकर के तौर पर पेश किया। इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को लेकर बयान दिया। ट्रंप ने कहा कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो की अगुवाई में पीस टॉक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंध कुछ नरम हुए। उन्होंने भारत और पाकिस्तान को एक साथ डिनर करने की सलाह दी और दावा किया कि उनकी सरकार ने ट्रेड का इस्तेमाल कर दोनों देशों के बीच संघर्षविराम करवाया।
सऊदी में ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने अमेरिका-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित कर कहा कि कुछ दिन पहले मेरी सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने के लिए सीजफायर करवाया। मैंने ट्रेड का बड़े पैमाने पर उपयोग किया। मैंने ट्रेड का हवाला देकर दोनों देशों से कहा कि आओ डील करते हैं। ट्रेड करें। न्यूक्लियर मिसाइल नहीं चलाएं बल्कि ऐसी चीजों का कारोबार करते हैं, जो आप खूबसूरत तरीके से बनाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री ताकतवर हैं, बहुत ताकतवर हैं, अच्छे नेता हैं, स्मार्ट हैं। उन्होंने बात मानकर ये जंग रोक दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि वे वास्तव में अब साथ मिल रहे हैं। शायद हम उन्हें थोड़ा और करीब ला सकते हैं। वे अच्छा डिनर करें। हमने बेहतरीन काम किया है, एक ऐसी स्थिति को टाला है, जिससे लाखों लोग मर सकते थे।