अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को लेकर कहा- “मुझे लगता है कि चीन हमारा बहुत सम्मान करता है. वे टैरिफ के रूप में हमें भारी मात्रा में पैसा दे रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं, वे 55% दे रहे हैं, यह बहुत ज्यादा पैसा है. कई देशों ने अमेरिका का फायदा उठाया और अब वे फायदा नहीं उठा पा रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “चीन 55% टैरिफ दे रहा है और अगर हम कोई समझौता नहीं करते हैं, तो 1 नवंबर से वह 155% दे सकता है. मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिल रहा हूं. हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं, हम कुछ हफ्तों में दक्षिण कोरिया में मिलने वाले हैं. मुझे लगता है कि हम कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो दोनों देशों के लिए अच्छा हो.
ट्रंप ने कहा- “मैंने आठ महीनों में आठ युद्ध सुलझाए हैं. बुरा नहीं है. मुझे एक और युद्ध रुकवाना है. यह रूस-यूक्रेन का है और मुझे लगता है कि हम कामयाब होंगे. हम एक ऐसा राष्ट्र बन गए हैं जिसने टैरिफ़ और व्यापार की शक्ति का इस्तेमाल करके आठ युद्ध सुलझाए. मुझे इस पर बहुत गर्व है. मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति हुआ है जिसने एक भी सुलझाया हो.