बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को देखते हुए आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने का काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान आवासीय प्रमाण पत्र के लिए विभाग को मशहूर लोगों के नाम से फर्जी आवेदन भी मिल रहे हैं। इस बार जिसके नाम से आवेदन मिला है, वो दुनिया की ताकतवर शख्सियत है। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से आवेदन मिला है। आवेदन पत्र में डोनाल्ड ट्रंप की ही फोटो लगी है। पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर अंचल के लोक सेवा केंद्र (आरटीपीएस) में यह आवेदन मिला। आवेदन में डोनाल्ड ट्रंप का पता ग्राम हसनपुर, वार्ड 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीन नगर दिया गया था। आवेदन पत्र पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो, आधार नंबर, बार कोड और पते में बदलाव किया गया है। इसलिए राजस्व अधिकारी मोहिउद्दीननगर ने 4 अगस्त 2025 को आवेदन को रद्द कर दिया। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर थाने समस्तीपुर में FIR दर्ज कराई गई है।
बिहार में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत चार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR.. जानिए क्या है मामला
बता दें, कुछ दिन पहले भी भोजपुरी एक्स्ट्रेस मोनालिसा के नाम से आवेदन मिला था। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। इसके दूसरे ही दिन सीएम नीतीश कुमार के नाम से उनका फोटो लगा ऑनलाइन आवेदन विभाग को मिला, जिसमें पता मुजफ्फरपुर जिले का लिखा हुआ था। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।