रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की माता का बीती रात निधन हो गया। 80 वर्ष की अवस्था में सांसद फुरकान अंसारी की धर्मपत्नी व इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातुन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। उनके निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने भी दुख जताया और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को फोन कर सांत्वना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इरफान अंसारी की मां का रात 2:30 बजे के करीब अपने आवास में अचानक तबीयत खराब हुई। जिसके बाद परिजन जल्दबाजी में पास के निजी अस्पताल ले गये।
लेकिन यहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर शुभचिंतकों व समर्थकों जमावड़ा लग गया। बता दें मुस्तरी खातून शहर के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय की प्राध्यापिका रह चुकी थी। निधन की खबर सुनते ही मंत्री डा. इरफान अंसारी, रांची से सुबह मधुपुर पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत समेत अन्य नेताओं ने भी पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व मंत्री डा. इरफान को फोन कर सांत्वना दी है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार शाम को ही लखना कब्रिस्तान में किया जाएगा।