पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल अप्रोच फॉर लिविंग (पहल) के तत्वाधान में स्वर्गीय डॉ. केके शरण स्मृति नि:शुल्क बहरापन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जांच के उपरांत 18 गरीब मरीजों को नि:शुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किया गया है। जांच ऑडियोलॉजिस्ट सूरज कुमार ने की।

इस अवसर पर स्व. डॉ. शरण द्वारा की गई समाज सेवाओं की चर्चा की गई। श्रवण यंत्र डॉ. दिवाकर तेजस्वी, दिवाक्षी तेजस्वी, सुधाकर तपस्वी और विभाकर यशस्वी के सौजन्य से दिया गया। डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने स्वर्गीय लाडली शरण एवं स्वर्गी डॉ. केके शरण के सामाजिक कार्यों की चर्चा की।

इस अवसर पर डॉ. किरण शरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसकी परिकल्पना स्वर्गीय डॉ. केके शरण ने की थी। इसमें अब तक 3500 से अधिक मरीजों को लाभान्वित हो चुके हैं। इस दौरान ‘पहल’ की नंदिनी शरण, डॉ. दीपिका तेजस्वी, नीलिमा सिन्हा, आरआर प्रसाद, अनिमेष महर्षि, रजनीश शरण, करुणा शरण, नवीन किशोर शरण, किशोर कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।