प्रो. डॉ. वाणी भूषण को पटना लॉ कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया गया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य मो. शरीफ एवं वर्तमान नियुक्त प्राचार्य ने मिलकर केक काटें और एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान डॉ. वाणी ने कहा कि कॉलेज का इतिहास काफी ऐतिहासिक रहा है और मेरा योगदान पूर्ण रूप से कॉलेज के विकास एवं छात्र हित में रहेगा। वहीं, पूर्व प्राचार्य डा. मो. शरीफ ने कहा कि मेरा योगदान हमेशा पहले जितना ही रहेगा कॉलेज एवं छात्र हित के लिए। इसके बाद आपस में फैकल्टी मेंबर एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ मीटिंग की गई। इस मौके पर कई कॉलेज के फैकल्टी डा.योगेंद्र वर्मा,डॉ. सलीम जावेद, सतीश कुमार,सौरव कुमार, रुचि सिंह, बीरेंद्र पासवान समेत एल एल एम के छात्र विनय सिंह, गोपाल,मनीष,राजीव समेत दर्जनों भर छात्र छात्रा मौजूद रहे।
बिहार: 10 दिसंबर को नहीं होगा सिंगर अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट, VVIP मूवमेंट की वजह से हुआ रद्द