बुधवार 27 दिसम्बर को आयकर गाेलंबर की तरफ से पटना जंक्शन की ओर जा रही एक बस बिजली के पाेल में टकरा गयी। दरअसल बस चलाते समय चालक काे मिर्गी आ गया था। टक्कर के बाद बस रूक गयी। मिर्गी आने के बाद चालक ने अपना गेट खाेला और नीचे गिर गया। ये दुर्घटना काेतवाली थाना के ठीक सामने हुई। चालक के सड़क पर गिरने के बाद यात्रियाें में अफरातफरी मच गई। किसी तरह यात्री बस से उतरे। हालांकि इस घटना में काेई घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते हीं काेतवाली और ट्रैफिक थाने की पुलिस माैके पर पहुंची गयी। स्थानीय लाेगाें काे लगा कि कहीं उसे हार्ट अटैक तो नहीं आ गया। इसलिए लाेग उनके सीने काे पंप करने लगे। बाद में पुलिस चालक काे पास में ही स्थित गार्डिनर अस्पताल ले गए। सड़क पर यात्रियाें के बीच करीब आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही। माैके पर माैजूद काेतवाली थाना के मुकेश कुमार ने बताया कि गार्डिनर अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। उसकी हालत अब ठीक है। बाद में दूसरा चालक पहुंचा और फिर बस काे वहाँ से ले गया। मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
बजट सत्र से पहले आरजेडी का सियासी मंथन, तेजस्वी यादव ने तय की संसद की रणनीति, बिहार के मुद्दों पर केंद्र से घेराव की तैयारी
Tejashwi Yadav RJD meeting: राष्ट्रीय जनता दल ने आने वाले बजट सत्र से पहले अपनी संसदीय रणनीति को अंतिम रूप...




















