Team Insider: बिहार(Bihar) में शराबबंदी कानून(Liquorban) को लेकर शियासत काफी गर्म हो गयी है। जहां पक्ष और विपक्ष अब तक आमने सामने थे। वहां अब अपनों के बिच दरारे पड़ती दिख रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते पूर्व विधायक अब सिवान के गांधी मैदान में कराएंगे पियक्कड़ सम्मेलन। बता दें की शराबबंदी के खिलाफ अभी तक विपक्ष के नेताओं द्वारा विरोध किया जा रहा था। वहीं अब नीतीश कुमार के करीबी पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह भी विरोध जताते नजर आ रहे है। बता दें की आज यानि 18 जनवरी को श्यामबहादुर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कार्यालय के उद्घटान समारोह में गए थे। जहां उन्होंने कहा की वह जल्द ही सिवान के गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे।
पीएम मोदी बिहार के लिए क्या कर रहे चिराग ने बताया.. PK ने कसा तंज
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में होंगे। इस दौरान वो पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी...