Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दो वोटर आईडी रखने के मामले में चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मैं संवैधानिक पद पर हूं और कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं। मुझे चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है और मैं उसका हर परिस्थिति में जवाब दूंगा।” शहीद दिवस के अवसर पर विजय सिन्हा ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज भी कुछ लोग देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है।

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस.. 2 वोटर आईडी रखने पर मांगा जवाब
बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को रविवार को चुनाव आयोग ने दो वोटर आईडी कार्ड रखने के लिए नोटिस दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि उनका नाम राज्य के बांकीपुर और लखीसराय दोनों विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में पाया गया है। चुनाव आयोग ने उपमुख्यमंत्री से इस मामले पर 14 अगस्त तक अपना जवाब देने को कहा है। अब इस मामले पर डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब जरूर दूंगा।
Nishant Kumar Politics: पोस्टर लगने के बाद सम्राट चौधरी से मिले निशांत कुमार.. लड़ेंगे चुनाव ?
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “निश्चित तौर पर मैं संवैधानिक संस्था का सम्मान करता हूं। मैं जवाब दूंगा और मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे लोगों की तरह ढोल बजाने वाला नहीं हूं। मुझे संविधान में विश्वास है और मैं संवैधानिक संस्था के नोटिस का जवाब दूंगा और निश्चित तौर पर पारदर्शिता के साथ संस्था अपना काम कर रही है। संस्था का सभी को सम्मान करना चाहिए।”
इंडिया गठबंधन पर निशाना
इंडिया गठबंधन के सांसदों द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में किए गए संसद मार्च को लेकर उपमुख्यमंत्री ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह लोग नौटंकी कर रहे हैं और लोकतंत्र व भारत की जनता के साथ मजाक कर रहे हैं। इनका फर्जी वोट का जिन्न अब खत्म हो रहा है और चुनाव आयोग की कार्रवाई से पहले से ही ये लोग परेशान हैं।”






















