बिहार में ठंड की एंट्री के साथ ही ट्रेनों के स्पीड पर ब्रेक लग गया है। कोहरे के चलते तेजस राजधानी समेत पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें 1 से 17 घंटे तक लेट चल रही है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रेन के इंतजार में घंटों रेलवे स्टेशन पर यात्री बैठे रहे।
मालदा टाउन स्पेशल(03414) 17 घंटे 18 मिनट, हिमगिरी एक्सप्रेस(12332) 6 घंटे 33 मिनट और तेजस राजधानी एक्सप्रेस(12310) 2 घंटे 45 मिनट लेट से चल रही है। पटना छठ पूजा स्पेशल (03330) 7 घंटे, भागलपुर गरीब रथ (22406) 4 घंटे, पटना स्पेशल फेयर (09042) 3 घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस (12331) 3 घंटे, वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22843) 2 घंटे 55 मिनट, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (12306) 2 घंटे 45 मिनट, अकाल तख्त एक्सप्रेस (12318) 2 घंटे 23 मिनट, साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) 2 घंटे 12 मिनट, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12394) 2 घंटे 19 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392) 1 घंटा 56 मिनट, पटना स्पेशल फेयर (03107) 1 घंटे 30 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस (15657) 1 घंटे 28 मिनट, रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365) 1 घंटा 20 मिनट लेट चल रहे हैं।
पटना पहुंचने वाली 9 ट्रेनें काफी देरी से चल रही है। रेगुलर ट्रेन से लेकर स्पेशल ट्रेन 3 घंटे से लेकर 20 घंटा तक की देरी से चल रही है। ऐसे में 22-25 हजार यात्री प्रभावित हैं। गाड़ी संख्या 07003, सिकंदराबाद से पटना जंक्शन पहुंचने वाली पटना स्पेशल फेयर फेस्टिवल ट्रेन 20 घंटा 22 मिनट की देरी से चल रही है। इस ट्रेन को रविवार की शाम 7 बजे पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन सोमवार को दिन में 3:22 में पहुंचेगी।