Team Insider: पटना जिले के बिहटा(Bihta) रेलवे के डाउन मेन लाइन आउटर सिग्नल पर नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस में एक भयंकर हादसा होते-होते बचा। बता दें की ट्रेन के एक जनरल डब्बे में बिजली के शॉर्ट सर्किट(Short Circuit) के कारण आग लग गयी थी। वहीं यात्रियों, रेलवे अधिकारी एवं आरपीएफ जवानों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। साथ ही किसी भी जान माल के नुक्सान की खबर नहीं आई हैं।
Bihar News अब आधुनिक डिजिटल टीवी से यात्रियों को मिलेगी ट्रेन की जानकारी…
Bihar News : मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित सोनपुर रेलमंडल के छोटे-बड़े 96 रेलवे स्टेशनों को डिजिटल इंडिया के तहत डेवलप करने...



















