दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ में एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के अलावा सचिव और संयुक्त सचिव सहित तीन सीटें जीत ली है। एनएसयूआई के राहुल झासला ने उपाध्यक्ष पद जीता। डूसू अध्यक्ष पद पर आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को करीब 14 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में ABVP का दबदबा कायम रहा है। ABVP ने 4 में से 3 पदों पर जीत दर्ज कर ली है। NSUI के खाते में सिर्फ एक पद आया है।
अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते हैं। उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला ने जीता है। सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने जीत दर्ज की है। डूसू चुनाव 2025 में कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने मतदान किया था। मतदान प्रतिशत 39.36% रहा। इस बार कुल 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के बीच देखने को मिला।
अध्यक्ष समेत तीन पदों पर एबीवीपी की जीत
अध्यक्ष – आर्यन मान 28841
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर 20547
सचिव – कुणाल चौधरी 23779
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 21825
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ABVP नेता आर्यन मान ने कहा, ABVP ने 3 सीटें जीतीं। मैंने अध्यक्ष पद पर 15,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष और NSUI नेता राहुल झासला ने कहा, “मेरी टीम ने बहुत मेहनत की और मैं अपनी जीत अपनी टीम को समर्पित करता हूं। मैं अपने पूरे सफ़र में मेरा साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। यह एक कड़ा मुकाबला था। मैं सभी उम्मीदवारों को उनकी जीत या हार की परवाह किए बिना बधाई देता हूं। ज़िंदगी यहीं नहीं रुकती।






















