नई दिल्ली। अखिल भारतीय हिंदू महासभा (युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता ई. आदित्य सिंह ने बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और सारण ज़िले में सैनिक स्कूल की स्थापना के संबंध में एक लिखित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में ई. आदित्य सिंह ने आग्रह किया कि सारण जिला ऐतिहासिक, शैक्षणिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यहाँ देशभक्ति की भावना गहरी है और यदि इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोला जाए, तो यह स्थानीय युवाओं के लिए सेना में शामिल होने की दिशा में एक सशक्त आधार प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्र निर्माण में भी एक अहम भूमिका निभा सकती है।
ई. आदित्य सिंह ने जोर देकर कहा कि “ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें उचित दिशा, प्रशिक्षण और संसाधन देने की। सैनिक स्कूल जैसे संस्थान अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना को विकसित करने में सहायक होते हैं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस माँग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ इस पर विचार करने और उपयुक्त निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि ई. आदित्य सिंह बिहार के सारण ज़िले के अमनौर प्रखंड के ग्राम धरहरा कला के निवासी हैं। वे पूर्व जिला पार्षद स्वर्गीय आशुतोष कुमार सिंह के पुत्र हैं।