भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकतंत्र की नींव माने जाने वाली शुद्ध मतदाता सूची की तैयारियों में जुटे चुनाव कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आयोग ने बूथ स्तर अधिकारी (BLO) और BLO पर्यवेक्षकों के वार्षिक मानदेय को दोगुना कर दिया है। इसके साथ ही, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (AERO) को भी पहली बार मानदेय देने की घोषणा की गई है।

आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब BLO को सालाना ₹12,000 की राशि दी जाएगी, जो पहले ₹6,000 थी। मतदाता सूची संशोधन के लिए मिलने वाला प्रोत्साहन भी ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000 कर दिया गया है। वहीं BLO पर्यवेक्षक का मानदेय अब ₹18,000 हो गया है, जो पहले ₹12,000 था। ERO और AERO को अब क्रमशः ₹30,000 और ₹25,000 की मानदेय राशि दी जाएगी, जबकि पहले इन्हें कोई मानदेय नहीं मिलता था। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार का आखिरी संशोधन वर्ष 2015 में हुआ था।
Bihar SIR: 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए.. महागठबंधन ने पूछा किस आधार पर काटे गए नाम
इसके अतिरिक्त, आयोग ने बिहार से शुरू हो रहे विशेष तीव्र पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) के तहत काम करने वाले BLO को ₹6,000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की है। यह कदम न केवल चुनाव कर्मियों के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना है, बल्कि चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास भी है। आयोग का यह निर्णय निश्चित रूप से मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ाएगा और लोकतांत्रिक व्यवस्था को और सशक्त बनाएगा।