एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एक्ट्रेस की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है। मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है।
पांच साल पुराने धोखाधड़ी में गिरफ्तार है चंद्रशेखर
बता दें ईडी ने पांच साल पुराने धोखाधड़ के मामले में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जैकलीन से ईडी तीन बार पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले दिसंबर 2021 में जैकलीन को देश से बाहर जाने से ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया था। एक्ट्रेस के खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। पूरा मामला 200 करोड़ की मनी लाँड्रिंग का है। इस मामले में ईडी लगातार चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन से पूछताछ कर रही है। चंद्रशेखर ने जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपए का गिफ्ट भेजवाया था। एक्ट्रेस के परिवार को पैसे भी भेजवाए थे। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है। चंद्रशेखर यह बयान दे चुका है कि वह जैकलीन के साथ एक साल से रिलेशनशिप में था।