नौकरी के बदले जमीन के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए लालू प्रसाद को समन जारी किया है। ईडी ने कल यानी 19 मार्च को लालू यादव को बुलाया है। जानकारी के मुताबिक जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में ईडी ने लालू यादव और उनके परिवार को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सभी को अलग-अलग दिन पटना ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
मुख्यमंत्री एंड भूंजा गैंग.. सुबह सुबह नीतीश सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी, नहीं रुक रहा पुलिस पर हमला
मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तेजप्रताप सिंह और राबड़ी देवी को बुलाया गया है। वहीं बुधवार को लालू यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी द्वारा धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में जो जांच की जा रही है, उसमें लालू प्रसाद यादव और उनके दोनों बेटों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
राबड़ी देवी के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार – “उनका चश्मा अब भी RJD के दौर वाला”
बता दें कि 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव ने काम किया था, उनके उसी कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे। ऐसा ही एक आरोप लैंड फॉर जॉब का भी रहा जहां पर 2004 और 2009 के बीच आरजेडी सुप्रीमो के परिवार या सहयोगियों को उपहार के रूप में या उनके नाम पर जमीन ट्रांसफर करने के बदले ये नियुक्तियां की गईं थीं।