RANCHI: झारखंड में एकबार फिर ईडी की रेड हुई है। इस बार ईडी ने धनबाद और हजारीबाग में दबिश दी है। सैंड माइनिंग से जुड़े मामले को लेकर रेड का कनेक्शन बिहार के औरंगाबाद के सैंड माइनिंग से है। वहीं धनबाद में जगनारायण सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड हो रही है। इससे पहले ईडी ने कुछ दिन पहले विधायक प्रदीप यादव के आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
बक्सर नगर थाना से कैदी फरार.. पीड़ित परिवार ने कराई गिरफ्तारी, पुलिस प्रशासन कटघरे में
बक्सर मॉडल नगर थाना (Buxar Nagar Thana) एक बार फिर पुलिस की घोर लापरवाही और कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर...




















