पटना: छेड़खानी की एक शर्मनाक घटना की खबर बिहार के जमुई में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर पर छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। इस घटना से नाराज गांव की महिलाओं ने आरोपी शिक्षक को बुरी तरह से धो दिया। बताया जा रहा स्कूल के हेडमास्टर ने पहले छात्रा को गलत तरीके से छू लिया और उसके बाद मुंह बंद रखमे के लिए उसे 20 रुपए दिए। घटना से नाराज गांव की महिलाओं ने आरोपी शिक्षक की जमकर धूनाई कर दी।
बता दें ये घटना मंगलवार की है जहां सोनो प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब में एक गंभीर मामला सामने आया है। इसके अलावे शिक्षक शब्द को शर्मसार करने वाले हेड मास्टर पर दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि हेड मास्टर ने उसको गलत तरीके से टच किया। इसके साथ ही चुप रहने के लिए 20 रुपए भी दिए।
इसके बाद बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। बच्ची की मां मैंहमून खातून ने बताया कि उनकी बेटी पिछले आठ दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। जब वह बच्ची को डांटती तो वह रोने लगती थी। घटना का पता चलने पर एक महिला ने हेड मास्टर को चप्पल से मारने की भी कोशिश की। बताते चलें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक को हटाने की मांग की। बच्ची की दादी सबीना खातून ने कहा कि हेड मास्टर ने उनकी पोती के साथ गलत व्यवहार किया है।
मुझपर लगे सभी आरोप गलत: शमशेर आलम
वहीं आरेपी हेड मास्टर शमशेर आलम ने सभी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वह 14 साल से स्कूल में कार्यरत है। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। मामले को लेकर शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव के लोगों ने शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।