CHATRA: भारत में चांद नजर आने के बाद कल पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ माहे रमजान का पाक पर्व ईद धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों समेत जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान केशरी चौक, मेन रोड, बिंड मोहल्ला व अंसार नगर समेत विभिन्न चौक-चौराहे व मोहल्लों में जवानों ने फ्लैग मार्च किया। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी।
सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग
फ्लैग मार्च के दौरान उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से पुलिस प्रशासन की नजर है। सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वही सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ईद शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसे लेकर तैयारी पूरी है।