दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम होली से पहले बिहार का दौरा करने वाली है। यह दौरा विधानसभा चुनाव को लेकर पहला निरीक्षण होगा।
चुनाव आयोग द्वारा जनवरी 2025 में जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार की मतदाता सूची से 4,09,434 वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं। इनमें से 1,71,421 महिलाएं, 46 ट्रांसजेंडर और 2,37,967 पुरुष वोटर शामिल हैं।
दो दिवसीय दौरे में होंगी अहम बैठकें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग की टीम बिहार में दो दिनों तक रहेगी। इस दौरान जिलाधिकारियों (DM) के साथ पहली समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद टीम मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) से मुलाकात करेगी। बैठक में आयकर विभाग, उत्पाद विभाग और अन्य एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस बार मतदान नवंबर में हो सकता है, क्योंकि अक्टूबर में दिवाली और छठ पर्व के कारण चुनाव आयोग त्योहारों के बाद वोटिंग कराना चाहता है। वहीं, चुनाव की तारीखों का ऐलान सितंबर के अंत तक होने की संभावना जताई जा रही है।
बुधवार को पटना में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवास ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।