Bihar Politics : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब इसमें कोई संदेह नहीं रह गया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारों पर काम कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आयोग की सारी कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हो रही है।
Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी चालबाजियां, तेजस्वी के वादों को नीतीश कर रहे हैं अपने नाम?
तेजस्वी ने मतदाता सूची में संशोधन के लिए चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें इस प्रक्रिया से नहीं, बल्कि इसके तौर-तरीकों से आपत्ति है। उन्होंने आरोप लगाया कि दरभंगा जिले में BJP नेताओं के घरों में बैठकर मतदाता फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और इसका वीडियो साक्ष्य के तौर पर मीडिया को भी दिखाया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कई जगहों पर BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) बिना मतदाताओं से संपर्क किए ही फॉर्म अपलोड कर रहे हैं, जिससे व्यापक गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
तेजस्वी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद आयोग ने अब तक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है, न ही किसी राजनीतिक दल को विश्वास में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले ही 35 लाख वोट कटने की सूचना सार्वजनिक हो चुकी थी, जिसे बाद में आयोग ने स्वीकार भी कर लिया। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बताया कि वे 19 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे और वहां बिहार की वर्तमान स्थिति को मजबूती से उठाएंगे।